मेरठ, सितम्बर 10 -- जिला अस्पताल के डफरिन महिला अस्पताल में लगे एसी में मंगलवार शाम अचानक धमाके के साथ आग लग गई। तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से भगदड़ का माहौल बन गया। धुआं भरने लगा और मरीज जान बचाकर बाहर की ओर भागे। हड़कंप मच गया और फायर ब्रिगेड समेत थाना पुलिस दौड़ी। अस्पताल के स्टाफ ने अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग बुझा ली। पूरी बिल्डिंग धुएं से भर गई और सांस लेना मुश्किल हो गया। सभी को बिल्डिंग से निकाला गया। तीन घंटे बाद मरीजों को वापस अस्पताल में शिफ्ट किया गया। जिला महिला चिकित्सालय की तीन मंजिला नई इमारत में ग्राउंड फ्लोर पर डॉक्टरों, स्टाफ के लिए ड्यूटी रूम है। ड्यूटी रूम में मंगलवार शाम सात बजे एसी में धमाका हुआ और आग लग गई। धमाका इतना जोरदार था पूरी बिल्डिंग दहल गई। पूरे फ्लोर पर धुआं भर गया। मरीजों, तीमारदारों में चीख पुकार...