मेरठ, सितम्बर 18 -- जानी क्षेत्र में सिवाल गंगनहर चंदौरा गांव के पास मुर्दा मवेशी डालने वाली जगह पर बुधवार सुबह कच्चे रास्ते पर बुर्का पहने एक महिला की लाश पड़ी मिली। महिला के शरीर पर चोट और गले पर फंदे के निशान थे। आशंका है कि कहीं और हत्या करने या किसी वाहन में हत्या करने के बाद लाश को यहां फेंका गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त का प्रयास किया। पहचान नहीं हुई तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सीओ सरधना और डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल पर छानबीन की। फिलहाल एक टीम को खुलासे के लिए लगाया गया है। सिवाल खास गंगनहर पर चंदौरा संपर्क मार्क पर ही मुर्दा मवेशी डालने की जगह बनी हुई है। यहीं पर बुधवार सुबह नौ बजे एक बुर्का पहने महिला की लाश पड़ी मिली। ग्रामीण ने सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद जानी पुलिस मौके पर पहुंची। जांच की गई तो...