मेरठ, दिसम्बर 15 -- मेरठ, संवाददाता जागृति विहार इलाके में सोमवार सुबह फिर एक अजगर दिखाई दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अजगर गायब हो गया‌। फिलहाल टीम अजगर की तलाश में जुटी हुई है। पिछले तीन दिनों से जागृति विहार इलाके में अजगर दिखाई दे रहा था। रविवार को एक अजगर को रेस्क्यू किया गया था। सोमवार सुबह फिर एक अजगर दिखाई दिया। छात्र नेता विनीत चपराना ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल अजगर की तलाश में वन विभाग की टीम जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...