मेरठ, जनवरी 25 -- ओजस्वी कविताओं के माध्यम से राष्ट्र जागरण करने वाले मेरठ के कोहिनूर ओजस्वी कवि डा. हरिओम पंवार को राजधानी लखनऊ में देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान' से सम्मानित किया। उनके साथ ही गुरुकुल नारंगपुर की संचालिका रश्मि आर्या को भी सम्मानित किया। 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल, लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह में गृह मंत्री अमित शाह ने डा. हरिओम पंवार को यह सम्मान प्रदान किया। सम्मान स्वरूप उन्हें 11 लाख रुपये, सम्मान पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान किया। गृहमंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर अपने वक्तव्य में मुक्त कंठ से डा. हरिओम पंवार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हरिओम पंवार को सम्मानित करना उनके लिए आनंद की बात है। उन्होंने कहा कि व...