लखनऊ, अप्रैल 20 -- महानगर स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी के शहीद चंद्रशेखर आजाद क्रीड़ा संकुल में आयोजित की जा रही 73वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर में रविवार को मेरठ के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण पदक जीते। लखनऊ जोन के खिलाड़ी आज मात्र दो रजत एक कांस्य पदक ही जीत सके। मेरठ जोन के आर्यन ने लंबी कूद, दुष्यंत कुमार ने 1500 मीटर दौड़, जैवलिन थ्रो में जय कुमार, गोला फेंक में शिखा पवार, जैवलिन थ्रो में मन्नू कुमारी और 1500 मीटर में शिवानी हुड्डा ने स्वर्ण पदक जीते। लखनऊ जोन के मो. शाहरुख ने लंबी कूद और मैराथन में राम सिंह यादव ने रजत पदक जीता। 1500 मीटर दौड़ में लखनऊ जोन की स्नहेलता ने कांस्य पदक जीता। आज आयोजित हुए मुकाबलों के परिणाम पुरुष वर्ग मैराथन दौड़ स्वर्ण- राजू यादव (वाराणसी जोन), रजत- (लखनऊ जोन), का...