मेरठ, सितम्बर 18 -- मंगलवार को मेरठ के खरखौदा के वार्ड-11 स्थित एक मकान पर देर रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। छत के रास्ते रस्सियों के सहारे से छह बदमाश घर में घुस आए और परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर डकैती अंजाम दी। करीब दो घंटे तक डकैती चलती रही और सारा सामान खंगाल डाला। इस दौरान पीड़ित परिवार खौफ के साये में रहा। देर रात करीब दो बजे बदमाशों ने पूरे परिवार को कमरे में बंद कर दिया और फरार हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने बदमाशों को लेकर साक्ष्य जुटाए, लेकिन खास जानकारी हाथ नहीं लगी। खरखौदा वार्ड-11 निवासी कांति गिरी जानी क्षेत्र में एक फैक्ट्री में काम करते हैं। परिवार में पत्नी , बेटा और डेढ़ साल की बेटी रहते हैं, जबकि पुत्रवधू सरिता फिलहाल मायके गई हुई थीं । मंगलवार रात करीब 12 बजे कांति गिरी के मकान की छत पर...