मेरठ, अक्टूबर 6 -- मेरठ/खरखौदा। खरखौदा के उलधन गांव में शनिवार देररात श्मशान के पास गोकशों ने बड़ी गोकशी की वारदात को अंजाम दिया। दर्जनभर गोवंश को बंधक बनाकर गोकशी की। सुबह इसका पता लगते ही हड़कंप मच गया और पुलिस मौके पर दौड़ी। आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस ने लाठियां फटकार भगाने का प्रयास किया। विरोध के बीच सीओ किठौर मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। पुलिस ने अपनी ओर से अज्ञात गोकशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उलधन गांव के बाहर श्मशान है। यहां शनिवार देररात गोकशों ने बड़ी गोकशी अंजाम दी। आरोपियों ने आसपास इलाके में घूमने वाले गोवंश को यहां लाकर कटान कर दिया। मीट को किसी वाहन में भरकर फरार हो गए। मौके पर खाल और अवशेष छोड़ गए। रविवार सुबह ग्रामीणों को इसका पता लगा तो मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस को सूचना दी गई। था...