मेरठ, जनवरी 12 -- मेरठ/सरधना। कपसाड़ गांव में हालात अब भी जस के तस बने हुए हैं। गांव के चारों ओर जाने वाले सभी रास्ते पूरी तरह सील हैं और गांव में आने-जाने वालों पर प्रशासन की सख्त पाबंदी जारी है। हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है। गांव की सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात है। पीएसी और आरएएफ के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस लगातार गश्त कर रही है। गांव में प्रवेश केवल पहचान पत्र देखने के बाद ही ग्रामीणों को दिया जा रहा है, जबकि बाहरी लोगों, मीडिया और जनप्रतिनिधियों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगी हुई है। गांव के अंदरूनी इलाकों में भी चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात है। लोग अपने घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं। पुलिस अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है...