मेरठ, मई 10 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता लोहियानगर स्थित एक कपड़ा कारखाने में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई और परिवार के पांच लोग आग में फंस गए। आसपास के लोगों ने समय रहते सभी को बाहर निकाला और झुलसे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आसमोहम्मद का आशियाना कॉलोनी में दो मंजिला मकान है। मकान के भूतल पर कपड़ा कारखाना है। पहले और दूसरे तल पर परिवार रहता है। शुक्रवार को उनकी पत्नी खातून, बेटे फरमान, रिहान और रिहान की पत्नी सोनी घर में थे। दोपहर करीब दो बजे कारखाने से काला धुआं निकलते देख लोगों ने शोर मचा दिया। धुआं पहले तल पर पहुंचा तो वहां मौजूद परिवार जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल पर पहुंच गया। देखते ही देखते लपटें उठने लगीं। आग बढ़ती जा रही थी और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अंदर फंसे परिवार...