मेरठ, सितम्बर 28 -- कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभ्यास करने वाले सात एथलीट्स ने प्रयागराज में हुई 36वीं नार्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में तीन गोल्ड सहित कुल सात पदक जीते। स्टेडियम के एथलेटिक्स प्रशिक्षक गौरव त्यागी ने बताया 23 से 25 सितंबर को प्रयागराज में आयोजित हुई। हरियन्त पिंडवाल ने अंडर-16 आयु वर्ग में 60 मीटर मिडले रिले मे स्वर्ण पदक, काव्या ने अंडर-14 ट्रायथलन में कांस्य और शिवांगी ने अंडर-18 हाईजंप में कांस्य पदक जीते। तीनों खिलाड़ी खेलों इंडिया सेंटर एथलेटिक्स के खिलाड़ी हैं। प्रियांशु ने अंडर-18 हाईजंप में स्वर्ण पदक, स्वरित भड़ाना ने अंडर-20 ट्रिपल जंप मे कांस्य, प्रिया ने अंडर-18 शॉटपुट में रजत पदक जीता। विजेताओं को आरएसओ जितेंद्र यादव, आशुतोष भल्ला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ, अब्दुल आहद और रामचंद्र न...