नई दिल्ली, मई 20 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की तर्ज पर मेरठ के विकास के लिए हैकेथॉन 2.0 में प्रस्तुत किए गए इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान फॉर मेरठ (आईडीपी) को हरी झंडी दे दी है। सोमवार को मंडलायुक्त ह्रषिकेश भास्कर यशोद और मेडा के मुख्य नगर नियोजक विजय कुमार सिंह ने सीएम आवास पर आईडीपी फॉर मेरठ का प्रजेंटेशन दिया। करीब डेढ़ घंटे चले प्रजेंटेशन में मुख्यमंत्री ने 18 हजार 200 करोड़ के प्रस्तावित 93 प्रोजेक्ट को गंभीरता से देखा। इन परियोजनाओं से मेरठ का कायाकल्प होगा। मेरठ को स्मार्ट, स्वच्छ और सस्टेनेबल शहर बनाने को चरणबद्ध विकास रणनीति के तहत तैयार सभी प्रोजेक्ट को सीएम ने सहमति दी। योगी ने कहा कि मेरठ को खेल, शिक्षा, संस्कृति, व्यापार का प्रेरणादायी मॉडल बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने शहर की अतिक्रमण समस्या हल करने को जिला प्रश...