मेरठ, अगस्त 5 -- आगरा में लोहामंडी स्थित होटल में रविवार रात मेरठ के युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार को घटना का पता लगा तो दरवाजा तोड़कर शव पंखे से उतारा गया। पैन ड्राइव में सुसाइड नोट मिला। इसमें एसएन मेडिकल कॉलेज से एमडी कर चुकीं एक महिला डॉक्टर का नाम और नंबर लिखा है। मरने वाला युवक इंजीनियर था। सूचना पर परिजन देर रात आगरा पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि कमरे में मेज पर एक पर्ची मिली। जिस पर पैन ड्राइव का जिक्र था। पुलिस ने पैन ड्राइव ओपन किया तो पीडीएफ फाइल में युवक का सुसाइड नोट मिला। युवक की पहचान 31 वर्षीय रोहित पुत्र सुखदेव चंद के रूप में हुई। रोहित शिवरामपुरम, गोलाबाग रोहटा रोड का रहने वाला था। पिता सुखदेव चंद ने बताया बेटे ने पहले पॉलीटेक्निक किया था। उसके बाद गाजियाबाद से इंजीनियरिंग की। वह अविवाहित था। पौने दो साल पहले उ...