अमरोहा, जुलाई 22 -- शुक्रवार सुबह हादसे में गंभीर घायल शिक्षिका व दो बच्चों का उपचार अभी भी चल रहा है। तीनों मेरठ के अस्पताल में भर्ती हैं। उधर, हादसे में घायल बच्चों के जख्म भले ही भर रहे हैं लेकिन दुर्घटना की दहशत अभी भी मन में गहरी बैठी हुई है। सैदनगली और हसनपुर क्षेत्र से बच्चों व शिक्षिकाओं को लेकर कोतवाली क्षेत्र के गांव सहसौली स्थित आईपीएस पब्लिक स्कूल जा रही वैन को शुक्रवार सुबह कोतवाली क्षेत्र की आगापुर पुलिया के पास सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर घायल नगर के मोहल्ला होली वाला निवासी 22 वर्षीय शिक्षिका निशा व मोहल्ला कायस्थान निवासी पांच वर्षीय एलकेजी की छात्रा अनाया की मौत हो गई थी। जिला अस्पताल में उपचार के बाद छह वर्षीया स्वर्णा त्यागी, 10 वर्षीय अरहान, शिक्षिका रूबी को मेरठ व रूबी के बेटे पांच वर्षीय...