मेरठ, अगस्त 7 -- उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज दो दुर्लभ बच्चों ने जन्म लिया। दोनों जुड़वा थे और दोनों के शरीर के प्रमुख हिस्से भी आपस में जुड़े हुए थे। अफसोस की बात यह रही कि इन्हें बचाया नहीं जा सका और 24 घंटे बाद दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज की है। इन जुड़वां बच्चों की छाती और पेट जुड़े हुए थे और उनके आंतरिक अंग, जिनमें लीवर और दिल भी शामिल था, एक जैसे थे। बागपत की रहने वाली 24 वर्षीय मां को समय से पहले प्रसव पीड़ा होने के कारण डॉ. रचना चौधरी की देखरेख में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में भर्ती कराया गया था। अल्ट्रासाउंड जांच के दौरान, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. यास्मीन उस्मानी ने जुड़े हुए जुड़वां बच्चों की गर्भावस्था की पुष्टि की, जिसके बाद समय से पहले जन्मे इन बच्चों को सिजेरियन से निकाला गया। डॉ. रचना चौधरी,...