हापुड़, मई 12 -- बाइक पर सवार होकर गढ़ में स्थित अपने कृषि भूमि पर जा रहे अधिवक्ता पर दो युवकों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज हुई, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के घोसीरपुर निवासी आकिब ने बताया कि वह मेरठ में अधिवक्ता हैं। वह गढ़ में 10 मई को बाइक पर सवार होकर अपनी निजी कृषि भूमि पर जा रहा था, इसी दौरान मीरा रेती पर पहुंचते ही कुछ युवकों ने रोक लिया और लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। आरोपी युवकों की पहचान सलमान और उमरदराज निवासी मोहल्ला चौधरियान के रूप में हुई हैं। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने गले घोटकर जान से मारने का प्रयास भी किया है। इस दौरान चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने दोनों आरोपियों के ...