मेरठ, जुलाई 2 -- लद्दाख की करीब 6250 मीटर ऊंची चोटी माउंट कांग यास्ते पर मेरठ के भूनी गांव निवासी अंकित कुश ने तिरंगा फहराकर मान बढ़ाया है। अंकित के इस कारनामे की देशभर में चर्चा हो रही है। अंकित इससे पहले भी इस तरह के कारनामों को अंजाम दे चुके हैं। भूनी गांव निवासी अंकित कुश पुत्र विजेंद्र दत्त शर्मा ने लद्दाख की 6250 मीटर ऊंची चोटी माउंट कांगयास्ते पर तिरंगा फहराया। अंकित ने इस मिशन को पूरा करने के लिए लगभग दो महीने का कठिन प्रशिक्षण लिया और इसके बाद 19 जून को लेह के लिए निकले। यह जगह समुद्र तल से काफी ऊंचाई पर होने के कारण अंकित को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अंकित तीन दिन तक लेह में रहे और अपने शरीर को यहां के मौसम के अनुरूप ढाला। 22 जून को उन्होंने अपने मिशन की शुरुआत की। चार दिन का कठिन सफर तय करते हुए वह कांगयास्ते पर्वत के...