मेरठ, अक्टूबर 25 -- यूपी में मेरठ के सेंट्रल मार्केट स्थित आवासीय भूखंड पर अवैध रूप से बने कॉम्पलेक्स पर शनिवार को आवास विकास परिषद के बुलडोजर का पहला पंजा चल गया। भारी पुलिस फोर्स और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई। कॉम्पलेक्स पर बुलडोजर का पंजा लगते ही दुकानदारों के परिजनों की आंखें भर आईं। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस ने लोगों को कार्रवाई स्थल से हटाने के लिए लगातार अनाउसमेंट किया लेकिन वे पीछे हटने के बाद फिर आगे पहुंच रहे हैं। आजीविका को उजड़ते देख रो पड़े परिजन कॉम्पलेक्स ध्वस्तीकरण के साथ ही आजीविका उजड़ने से 21 व्यापारियों के परिजन रो पड़े।कहा कि उनका तो सबकुछ खत्म हो गया, अब वे क्या करेंगे, सरकार ने उनके दर्द को नहीं जाना। बड़ी मेहनत से कारोबार को जमाया था...