मेरठ, मई 20 -- मेरठ। मेरठ में 2019 में हुई नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) की हिंसा को लेकर करीब डेढ़ सौ आरोपियों के खिलाफ हर्जाने का दावा किया गया है। नौचंदी और लिसाड़ी गेट थाना पुलिस की ओर से उत्तर प्रदेश लोक और निजी संपत्ति क्षति वसूली, दावा न्यायाधिकरण मेरठ में क्षतिपूर्ति दावा किया है। दावा न्यायाधिकरण ने मामला दर्ज कर सभी पक्षों को नोटिस जारी कर सुनवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस से दावे के पक्ष में साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा है। आरोपियों पर 32 लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का आरोप लगा है। उत्तर प्रदेश लोक और निजी संपत्ति क्षति वसूली, दावा न्यायाधिकरण मेरठ के दावा आयुक्त और एडिशनल डायरेक्टर अभियोजना आलोक पांडे ने बताया कि 2019 में मेरठ में हुई सीएए हिंसा को लेकर नौचंदी थाना की ओर से एक और लिसाड़ी गेट थाना पुलिस की ओर से दो दावा वाद...