मेरठ, जुलाई 23 -- लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की समर कॉलोनी में नाले में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस राहगीरों की मदद से उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले आई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। ब्रह्मपुरी क्षेत्र के रशीद नगर निवासी 22 वर्षीय सद्दाम पेंटिंग के ब्रश बनाने का काम करता था। सद्दाम के परिवार वालों के अनुसार वह नशे का आदी था। सोमवार शाम वह घर से अपने काम पर जाने की बात कहकर निकला। देर रात लिसाड़ी गेट समर कॉलोनी के पास नाले पटरी पर नशे की हालत में सो रहा था। करवट लेने के दौरान नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह राहगीरों ने युवक का शव नाले में पड़े देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को राहगीरों की मदद से बाहर...