अयोध्या, दिसम्बर 17 -- अयोध्या, संवाददाता। खेल निदेशालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय महिला खेल समारोह वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत बुधवार को महिला एकल और युगल का फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबले में मेरठ की राजुला दुबे का एकल और युगल खिताब पर कब्जा हो गया। टेनिस प्रतियोगिता में प्रदेश के आठ मण्डलों की टेनिस महिला टीम ने प्रतिभाग किया था। प्रदेश स्तरीय महिला टेनिस प्रतियोगिता का समापन उत्तर प्रदेश वू-शू के सचिव मनीष कक्कड़ द्वारा किया गया। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अयोध्या अनिमेष सक्सेना ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर शकील अहमद अन्सारी उपकीड़ाधिकारी, कुलदीप श्रीवास्तव सहायक प्रशिक्षक व अन्य लोग मौजूद रहे। टेनिस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में अनिल कुमार प...