सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- एक महिला ने दिशा इंडिया माइक्रो क्रेडिट ट्रस्ट में ट्रेनी की नौकरी हासिल करने के लिए फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा किए और नौकरी पाकर वेतन लेना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद जब महिला द्वारा किए फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो एचआर मैनेजर ने थाना चिलकाना में कोर्ट के माध्यम से आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। दिशा इंडिया माइक्रो क्रेडिट ट्रस्ट के एचआर मैनेजर पारस कंबोज के मुताबिक ट्रस्ट में एमआईएस ट्रेनी की आवश्यकता थी। मेरठ के पल्लवपुरम निवासी कविता चौहान की शादी चिलकाना में हुई थी, जिसने आवेदन किया। साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा शैक्षिक प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा कराए। आरोपी महिला ने अपनी शैक्षिक योग्यता एमए, बीटेक और एमपीएससी होना बताया था, जिसे देखते हुए उसे 50 हजार रुपये मासिक वेतन पर ट्रेनी नियुक्त कर लिया ग...