मेरठ, नवम्बर 22 -- मेरठ की प्रतिभाशाली बेटी डॉ. स्मृति गुप्ता ने भारतीय वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर बनकर शहर का मान बढ़ाया है। बचपन से ही देशभक्ति और सेवा की भावना से प्रेरित स्मृति ने अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर मेहनत की और अब उनकी यह उपलब्धि युवाओं के लिए एक प्रेरक उदाहरण बन गई है। डॉ. स्मृति ने वर्ष 2012 में अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के बाद 2012 से 2018 तक एमबीबीएस की पढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी की। चिकित्सा शिक्षा के दौरान उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर वर्ष 2019 में उनका चयन आर्मी मेडिकल कॉर्प्स में हुआ। अपने पेशेवर दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के बाद हाल ही में उनकी पोस्टिंग जामनगर एयरफोर्स स्टेशन गुजरात में हुई, जहां उन्हें स्क्वाड्रन लीडर के पद पर नियुक्त किया गया। वह एमपीजीएस की पूर्व छात्रा रही ह...