मेरठ, दिसम्बर 3 -- मेरठ में कंकरखेड़ा के कासमपुर निवासी गरिमा रौतेला ने नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट बनकर मेरठ और परिवार का नाम रोशन कर दिया। इंडियन नेवल एकेडमी में हुई पासिंग आउट परेड में गरिमा ने सब-लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन प्राप्त किया। गरिमा सैन्य परिवेश में पली-पढ़ी और कॅरियर भी सेना में बनाने का फैसला किया। बेटी की उपलब्धि पर पूरा परिवार गदगद है। गरिमा अपने परिवार, गांव और स्कूल बैच की पहली महिला नौसेना अधिकारी हैं। गरिमा का परिवार मूल रूप से उत्तराखंड में जिला पौड़ी गढ़वाल में लैंसडाउन के जयहरिखाल (सुरमारी गांव) का रहने वाला है, लेकिन बीते 23 वर्षों से उनका परिवार कासमपुर में रह रहा है। परिवार में पिता रोशन सिंह रौतेला, माता माहेश्वरी और छोटा भाई दीपांक रौतेला है। पिता सेना के नौंवी गढ़वाल राइफल के पूर्व सैनिक हैं और वर्तमान में पूर्व सैन...