मेरठ, मई 30 -- साउथ कोरिया की जमीन पर मेरठ की बेटियों ने रचा इतिहास - 3 दिन में बेटियों ने जीते चार पदक मेरठ। मेरठ की बेटियों ने इतिहास रच दिया। 3 दिन में ही मेरठ की बेटियों ने चार पदक हासिल कर प्रदेश में मेरठ जिला का टॉप पर पहुंचा दिया। प्रदेश के 6 खिलाडी प्रतियोगिता में प्रतिभा कर रहे हैं लेकिन मेरठ की बेटियों के अलावा अलीगढ़ के गुलबीर सिंह ही दौड़ मे स्वर्ण पदक हासिल कर सके हैं। बुधवार से मेरठ के खिलाड़ियों का जीत का शुरू हुआ सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। बुधवार को जहां रूपल चौधरी ने 400 मीटर दौड़ में रजत पदक और मिक्सड रिले दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया था वही गुरुवार को उन्होंने मिक्स महिला रिले दौड़ में भी स्वर्ण पदक हासिल कर अपने पदको की हैट्रिक लगाई थी। शुक्रवार को पारूल चौधरी ने वहीं से शुरुआत करते हुए 3000 मी स्टेपलचेज में रजत...