मेरठ, अगस्त 21 -- रस्साकशी राष्ट्रीय महिला प्रतियोगिता के लिए मेरठ जिले की पांच खिलाड़ियों का उत्तर प्रदेश की टीम में चयन हुआ है। जिला रस्साकशी संघ के सचिव मनोज कनोजिया ने बताया कि महाराष्ट्र के शिर्डी में 22 से 26 अगस्त तक राष्ट्रीय रस्साकशी चैंपियनशिप का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश टीम का ट्रायल्स के आधार पर चयन किया गया। मेरठ की अनुप्रिया ठाकुर, तुषा कुमारी, वैभवी वर्मा, अंकिता यादव और गोल्डी का चयन टीम में किया गया है। मेरठ के ही तनुष पुंडीर टीम के साथ कोच के रूप में मौजूद रहेंगे। जिला रस्साकशी संघ के अध्यक्ष विजय राज काकरान, कृष्णा इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष पंडित विभोर भारद्वाज, ज्योतिष आचार्य कोषाध्यक्ष अर्चना कनौजिया ने सभी को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...