मेरठ, नवम्बर 11 -- श्री सनातन धर्म कन्या स्कूल बुढ़ाना गेट की कक्षा 11वीं की छात्रा तपस्या ने अपनी लगन और नवाचार से एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जो बारिश के मौसम में अंडरपास में जलभराव से होने वाले हादसों को रोक लगाएगी। उनके इस अनोखे प्रोजेक्ट अंडरपास वाटर लेवल इंडिकेटर को राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित किया गया है। यह आयोजन भोपाल में 18 से 23 नवंबर तक राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा किया जाएगा। तपस्या ने बताया कि उन्होंने यह मॉडल उन घटनाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया, जिनमें बारिश के दौरान अंडरपास में फंसी गाड़ियों की वजह से लोगों की जानें गई थीं। इस तकनीक में लाल, पीली और हरी लाइट के जरिए जलस्तर का संकेत मिलता है। हरी लाइट का मतलब है कि अंडरपास से गुजरना सुरक्षित है, पीली लाइट सतर्कता का संकेत देती है, जबकि...