बुलंदशहर, जुलाई 20 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला पुरुष-महिला अस्पताल का मेरठ मेडिकल की टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के लिए पहुंची आठ सदस्यीय टीम ने निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है। शनिवार को एलएलआरएम मेडिकल कालेज मेरठ की आठ सदस्य टीम ने कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। प्रोफेसर और अफसरों की टीम ने ओपीडी, इमरजेंसी, दवा काउंटर, एक्स-रे रूम और आफिस के साथ कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान कई बिन्दुओं पर टीम ने रिपोर्ट तैयार की। मेडिकल कालेज के नोडल अधिकारी डा. विनोद कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी मेडिकल कालेज का निरीक्षण चल रहा है। मेरठ से एक टीम यहां आई है। बुलंदशहर के मेडिकल कालेज की टीम पीलीभीत मेडिकल कालेज में निरीक्षण के लिए जाएगी। निरीक्षण में ...