मेरठ, जुलाई 30 -- मेरठ में मोमोज का ठेला लगाने वाले मोनू पाल की छह वर्षीय बेटी काव्या ने सुपर डांसर सेशन-5 के टॉप 12 मे पहुंचकर इतिहास रच दिया। इस सेशन में काव्या उत्तर प्रदेश से अकेली प्रतिभागी है। अभी तक की प्रतियोगिता मे 4.5 लाख बच्चों में से काव्या टॉप 12 में पहुंच गई है, जिससे परिवार मे खुशी का माहौल है। काव्या सिंह के पिता मोनू पाल खिर्वा जलालपुर के रहने वाले हैं। परिवार में मम्मी, पापा, दादी व एक छोटी बहन है। पिता मोनू पाल आजीविका के लिए मोमोज का ठेला लगाते हैं। मोनू पाल एवं मां ज्योति को बचपन से काव्या की प्रतिभा दिखने लगी थी। ज्योति ने तीन साल की काव्या को कुशल डांसर बनाने के लिए प्रयास शुरू दिए थे। काव्या के प्रशिक्षण के लिए परिवार गांव से मेरठ के कंकरखेडा न्यू सैनिक कॉलोनी में किराए का मकान लेकर रहने लगा। तीन साल तक काव्या को ल...