अमरोहा, अगस्त 18 -- मेरठ की एंटी नारकोटिक्स टीम ने रहरा पुलिस के सहयोग से क्षेत्र के गांव मटीपुरा में एक घेर से 12 कुंतल 75 किलो डोडा बरामद किया है। दो आरोपियों को मौके से पकड़ा गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया गया है। जानकारी के मुताबिक सूचना के आधार पर मेरठ की एंटी नारकोटिक्स टीम ने रहरा पुलिस के संग मिलकर शनिवार देर रात मटीपुरा गांव के बाहरी छोर पर बने एक घर में दबिश दी। यह घेर खाली पड़ा हुआ है। घेर का स्वामी परिवार समेत गांव में रहता है। पुलिस के मुताबिक मौके से बरेली के हाफिजगंज निवासी यासीन व नजीर को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस अफसरों के मुताबिक कल 12 कुंतल 75 किलो डोडा पकड़ा गया है। आरोपियों को थाने पर लाकर पूछताछ की गई। थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष कुमरेश ...