मेरठ, मई 20 -- मेरठ। मेरठ की बेटी उड़न परी पारुल चौधरी ने सोमवार को डिप्टी एसपी का पदभार संभाल लिया। उन्हें मुरादाबाद जिले में तैनाती मिली है। उन्होंने डॉ. आंबेडकर पुलिस अकादमी में पहुंचकर ज्वॉइन किया। इस दौरान उनके साथ पिता कृष्णपाल, भाई रोहित और राहुल शामिल रहे। बता दें कि 3000 मी स्टीपलचेज में देश की नंबर एक खिलाड़ी दौराला के इकलौता गांव निवासी पारुल चौधरी ने चीन में आयोजित एशियाई गेम्स 2023 में 3000 मी स्टीपलचेज में रजत और 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल कर इतिहास रच दिया था। उनकी इस उपलब्धि पर राज्य सरकार द्वारा उन्हें डिप्टी एसपी पद देने की घोषणा की गई थी। केंद्र सरकार ने भी उन्हें 2023 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था। पारुल चौधरी ने 2024 में आयोजित पेरिस ओलंपिक में भी भारतीय दल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि वह ओलंपिक मे...