मेरठ, नवम्बर 6 -- दुबई में 14 से 18 दिसंबर तक होने वाले रोलबॉल वर्ल्ड कप-2025 के लिए भारतीय टीम में मेरठ की खिलाड़ी इशिका शर्मा को चुना गया है। वह प्रतियोगिता के 15 सदस्य दल की सदस्या होंगी। रोलबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी की ओर से जारी की गई सूची में महिला टीम के दल में इशिका का चयन हुआ है। उन्हें फेडरेशन की ओर से टीम में चुने जाने पर शुभकामनाएं दी गई हैं। महिला टीम में यूपी, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, केरल, महाराष्ट्र आदि राज्यों से खिलाड़ियों का चयन किया है, जिसमें यूपी की ओर से खेलने वाली इशिका शर्मा का नाम भी शामिल है। इशिका ने बताया कि वह 16 वर्ष की आयु में 2019 के विश्वकप में प्रतिभाग कर चुकी हैं। 2023 में दूसरा विश्वकप खेला है। यह उनका तीसरा विश्वकप होगा। इशिका का चयन 22वी राष्ट्रीय रोलबॉल प्रतियोगित...