मेरठ, अगस्त 7 -- पोलैंड में अंतरराष्ट्रीय विस्लाव मनियाक मेमोरियल प्रतियोगिता में अन्नू रानी ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। मेरठ की रहने वाली ओलंपियन अन्नू रानी ने अपने सीजन का बेस्ट देते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। अन्नू रानी ने 62. 59 मीटर दूरी तक भाला फेंक कर प्रतियोगिता में अपनी जीत पक्की की। अन्नू ने अपने पांच बार के प्रयास में दो बार 60 मीटर से अधिक की दूरी तय की। पहले प्रयास में 60.95 मीटर, दूसरे में 62.59, तीसरे में 59.89, पांचवें में 55.66 मीटर दूर तक भाला फेंका। गौरतलब है कि अन्नू रानी ने 2023 के एशियन गेम्स में 62.92 मीटर दूर तक भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था। फिलहाल अन्नू रानी ऑस्ट्रेलिया और पेरिस में रहकर विदेशी कोच के साथ अभ्यास कर रहीं थीं। उनके भाई व कोच उपेंद्र ने बताया कि पिछले छह माह से व...