नोएडा, जुलाई 24 -- गुजरात के आतंक निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को नोएडा के छिजारसी गांव से अलकायदा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। वह सैनिक कम्युनिकेशन नामक मोबाइल की दुकान पर बीते एक महीने से काम कर रहा था और देश के खिलाफ साजिश रचने में जुटा था। सेक्टर-63 थाने से करीब पांच सौ मीटर दूर एफएनजी रोड स्थित मोबाइल की दुकान पर मेरठ के किठौर के ललियाना गांव का जीशान अली काम करता था। रोजाना की तरफ वह दोपहर करीब एक बजे दुकान पर बैठा था। तभी एटीएस की टीम पहुंची और उसे गिरफ्तार कर ले गई। दुकान मालिक मोहम्मद असद के ननिहाल के पास जीशान का घर है। ऐसे में वह आसानी से दुकान में प्रवेश पा गया था। असद का कहना है कि जीशान किसी आतंकी संगठन से जुड़ा है, इसकी जानकारी उसे नहीं थी। बुधवार दोपहर तीन बजे जैसे ही आतंकी की गिरफ्तारी की सूचना फैली, दुकान के बाहर ...