मेरठ, सितम्बर 10 -- मेरठ-करनाल हाईवे पर दबथुवा गांव के पास सोमवार रात करीब 10.30 बजे दो बाइकों पर सवार चार युवकों को किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सरधना निवासी दो दोस्तों की मौत हो गई। अन्य दो युवकों की हालत भी गंभीर है। हादसे में मारे गए दोनों युवकों का मंगलवार देर शाम गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। सरधना के मोहल्ला बूढ़ा बाबू निवासी 24 वर्षीय सोनू पुत्र राजबीर और जोगियान निवासी 30 वर्षीय सनी पुत्र बुधप्रकाश, रोहित पुत्र बेगराज, पवन पुत्र जयप्रकाश कंकरखेड़ा के डाबका में दोना-पत्तल बनाने की फैक्ट्री में काम करते हैं। सोमवार रात करीब 10.30 बजे दो बाइकों पर चारों युवक सरधना लौट रहे थे। मेरठ-करनाल हाईवे पर दबथुवा गांव के पास पीछे से आए वाहन ने दोनों बाइकों में ...