मेरठ, सितम्बर 10 -- मेरठ और बुलंदशहर में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हुई। बुलंदशहर के गुलावठी में मंगलवार सुबह 10 बजे कैंटर ने चाचा-भतीजे को रौंद डाला। दोनों की मौत हो गई। बुलंदशहर के औरंगाबाद में अज्ञात वाहन ने सोमवार रात बाइक सवार राजमिस्त्री को कुचल दिया। वहीं दूसरी ओर, मेरठ में करनाल हाइवे पर सोमवार रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मारकर रौंद दिया। दोनों की उपचार के दौरान देररात मृत्यु हो गई। इसके अलावा मेरठ के दौराला लावड़ मार्ग पर गड्ढे में बाइक फिसलने से युवक सड़क पर जा गिरा और पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे कुचल दिया। युवक की मौके पर मौत हो गई। मेरठ-बुलंदशहर मार्ग पर बराल चौकी के पास सिरोधन कट पर मंगलवार सुबह 10 बजे प्राइवेट बस, यात्रियों को उतार रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कैंटर ने बस में टक...