मेरठ, दिसम्बर 12 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत में उन्नति फॉर्च्यून लिमिटेड और उसके पूर्व निदेशक अनिल मिठास के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलेगा। यह मामला मेरठ और नोएडा में 200 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है। अदालत ने सुनवाई को 24 दिसंबर की तिथि तय की है। आरोप है कि आरोपी ने 126.30 करोड़ की धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के तहत अर्जित की। इसे छिपाने और उपयोग में सक्रिय भूमिका निभाई। अनिल मिठास पर आरोप है निवेशकों को फ्लैट देने के नाम पर नोएडा और मेरठ में 200 करोड़ की धोखाधड़ी की है। ईडी द्वारा दायर शिकायत के बाद जांच में सामने आया यूपी पुलिस और दिल्ली आर्थिक अपराध शाखा ने अनिल मिठास और उसकी कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। ईडी ने 23 दिसंबर 2024 को मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की। ईडी के सहायक निदेशक जय कुमार ठाकुर ने...