गाज़ियाबाद, जनवरी 29 -- गाजियाबाद। विकास भवन में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 24 शिकायत आई। मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर टोल से कलछीना गांव तक सर्विस रोड बनाने और मोदीनगर चीनी मिल पर बकाया भुगतान करने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। गत किसान दिवस में नजर खां निवासी नाहल ने गांव में मंडी समिति के जर्जर चबूतरे की शिकायत की थी। इस पर मंडी निरीक्षक नाहर सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि यह चबूतरा जिला पंचायत से संबंधित है। इस बारे में जिला पंचायत को सूचना दे दी है। किसान सतेंद्र ने मांग की कि मोदीनगर चीनी मिल पर ब्याज की आरसी करीब 25 करोड़ रूपये वसूले जाए। आरसी वर्ष 2018-19 में जारी हुई थी, लेकिन 2.35 करोड़ की वसूली हो सकी है। इस पर जिला गन्ना अधिकारी ने अवगत कराया कि आयुक्त गन्ना एवं ची...