गाज़ियाबाद, दिसम्बर 6 -- गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के आईपीईएम कॉलेज के पास निकास कट बंद होने के बाद अब सन सिटी के सामने डासना टोल पर और एनएच-9 पर जाम लगने लगा है। इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। एनएचएआई डासना टोल पर बंद तीन लेन को खोलने की तैयारी कर रहा है। एनएचएआई अधिकारी इस पर यातायात पुलिस से संपर्क कर जल्दी निर्णय लेंगे। ऐसा होने पर एक्सप्रेसवे पर जाम की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी। एनएचएआई ने क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास आईपीईएम कॉलेज के सामने एक्सप्रेसवे पर बने निकास कट को छह माह के लिए स्थाई रूप से बंद कर दिया है। यूपी गेट से एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन जो पूर्व में आईपीईएम कॉलेज कट से बाहर निकलते थे वह अब सन सिटी के सामने बने टोल बूथ से बाहर निकल रहे हैं। एक्सप्रेसवे के टोल बूथ की तीन लेन बंद है। इस कारण वाहन एक...