गाज़ियाबाद, नवम्बर 19 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न विभाग अधिकारियों ने किसानों को योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही किसानों की समस्याएं सुनी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा एनएचएआई को चुड़ियाला गांव के पास मेरठ एक्सप्रेसवे के क्षतिग्रस्त डिवाइडर अभियान चलाकर 15 दिन में ठीक कराने होंगे। बैठक में उप कृषि निदेशक राम जतन मिश्र ने पिछले किसान दिवस की शिकायतों के निस्तारण की जानकारी दी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने कुछ शिकायतों के संबंध में अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दुहाई के पास हिसाली मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने के लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। चुड़ियाला गांव के पास मेरठ ए...