मेरठ, मार्च 5 -- मेरठ। लोहियानगर पुलिस ने 436 मैगजीन और 13 पिस्टल के साथ हथियार तस्कर को हुमांयूनगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने तीन मंजिला मकान में हथियार बनाने की फैक्ट्री बनाई हुई थी और भाइयों के साथ हथियार बना रहा था। मकान के जिस फ्लोर पर हथियार बनाने का काम चल रहा था वहां बायोमैट्रिक लॉक लगाया था, ताकि कोई अन्य एंट्री नहीं कर पाए। एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने पुलिस लाइन में मंगलवार शाम प्रेसवार्ता में बताया कि हुमायूंनगर गली-3 निवासी मोईज, दो भाइयों रमीज और फैज के साथ घर में हथियार फैक्ट्री चला रहा था। मकान में जिस मंजिल पर हथियार बनाए जाते थे, वहां मोईज ने अपने बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट लॉक लगाया था। ऐसे में लॉक केवल मोईज ही खोल सकता था। पुलिस ने यहां से 436 मैगजीन, 13 पिस्टल, 150 ट्रिगर समेत हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। पू...