मेरठ, अक्टूबर 4 -- आई लव मोहम्मद कैंपेन के नाम पर शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। प्रदेशभर में हाईअलर्ट है और अफसरों को हर सूचना पर संज्ञान लेने के निर्देश हैं। वेस्ट यूपी संवेदनशील श्रेणी में है, इसलिए यहां भी पुलिस और खुफिया विभाग को चौकसी बढ़ाने को कहा है। मेरठ जोन में 35 से ज्यादा संगठनों और 500 से ज्यादा लोगों पर निगरानी बढ़ा दी है। इनमें से कई लोग ऐसे हैं, जिनके नाम 20 दिसंबर की हिंसा में सामने आए थे। इनको लेकर इंटेलिजेंस भी इनपुट जुटा रही है। संदिग्ध गतिविधि मिलने पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है। वेस्ट यूपी में आई लव मोहम्मद को लेकर अलर्ट है। बावजूद इसके मवाना में एक दिन पहले कुछ घरों पर आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगा दिए गए। सरधना में भी एक युवक ने बैनर दिखाते हुए प्रदर्शन कर हंगामा किया था। ऐसी घटनाओं को रोकने ...