मेरठ, मई 22 -- रक्षा लेखा महानियंत्रक डॉ. मयंक शर्मा ने कहा कि भारत सरकार ने अब ऐसी व्यवस्था कर दी है कि 32 लाख पेंशनरों को कोई दिक्कत नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि अब ऐसी व्यवस्था कर दी गई है कि यदि कोई पेंशनर कार्यालय नहीं आ सकता तो सीडीए कार्यालय के अधिकारी उनके पास जाकर पेंशन संबंधी समस्या का निस्तारण करेंगे। महानियंत्रक ने बताया कि स्पर्श योजना देश के लाखों पेंशनरों के लिए एक बेहतर सुविधा है। रक्षा लेखा महानियंत्रक मयंक शर्मा बुधवार को एकदिवसीय दौरे पर मेरठ आए। सीडीए कार्यालय में रक्षा लेखा नियंत्रक तरुण कुमार जाजोरिया और अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने नवनिर्मित समन्वय सभागार और पालना घर का उद्घाटन किया। इस दौरान नये समन्वय सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग से आगरा, बरेली और रानीखेत के सीडीए अधिकारिय...