मेरठ, जून 17 -- चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में यूजी प्रथम वर्ष में डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 जून की रात बंद हो जाएंगे। एक जुलाई से छह जुलाई तक पंजीकृत छात्रों को अपनी और शैक्षणिक प्रोफाइल में संशोधन का मौका मिलेगा। छात्र समर्थ पोर्टल पर जाकर अपने लॉगइन से संशोधन कर सकेंगे। यूजी की पहली कटऑफ 10 जुलाई तक जारी हो सकती है। नाम, जन्मतिथि में कर सकेंगे सुधार विवि के अनुसार एक से छह जुलाई के बीच पंजीकृत छात्र नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, स्थाई निवास पता और शैक्षणिक योग्यता संबंधित विवरण सुधार सकते हैं। विवि के अनुसार इसके बाद छात्रों को संशोधित की अनुमति नहीं होगी। प्रवेश समन्वयक प्रो.भूपेंद्र सिंह के अनुसार इस दौरान जिन कोर्स में पंजीकरण 13 मई से शुरू हुए थे उनमें नए पंजीकरण नहीं होंगे।...