मेरठ, जून 25 -- मेरठ। 29 साल पुराने हत्या के मुकदमे में मंगलवार को पीड़ित पक्ष को इंसाफ मिला है। एडीजे कोर्ट ने हत्याकांड में दो आरोपियों को दोषी करार दिया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में लिया गया है। कोर्ट बुधवार को आरोपियों को सजा सुनाएगी। इस मामले में दो अन्य आरोपियों की मृत्यु ट्रायल के दौरान हो चुकी है। एडीजीसी मुकेश मित्तल ने बताया तोपखाना इलाके में मिलिट्री फार्म पर चौकीदार योगेश्वर रहते थे। स्थानीय लोगों के पशु आए दिन फार्म हाउस पर आते थे, योगेश्वर पशुओं को भगा देते थे। इसे लेकर 1996 में योगेश्वर की पीटकर हत्या कर दी गई। तत्कालीन मेजर राममेहर सिंह की ओर से सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने वेदप्रकाश और मुकेश निवासी तोपखाना समेत चार को आरोपी बनाया था। कोर्ट में सुनवाई 2012 में शुरू हुई। दो आरोपियों की मृत्यु हो च...