मेरठ, मई 28 -- मेरठ। चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए मंगलवार शाम तक 25 हजार ऑनलाइन पंजीकरण हो गए हैं। एडेड-राजकीय कॉलेजों में 70 हजार सीटों के सापेक्ष फिलहाल पंजीकरण की रफ्तार धीमी है। हालांकि वित्तविहीन कॉलेज पोर्टल पर अपना नाम नहीं होने का दावा कर रहे हैं। फेडरेशन ने भी विवि से कॉलेजों के नाम समर्थ पोर्टल पर नहीं होने की बात कही है। वियतनाम के साथ आज एमओयू करेगा सीसीएसयू चौ. चरण सिंह विवि आज वियतनाम में एमओयू पर साइन करेगा। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, प्रोवीसी प्रो. मृदुल गुप्ता, शोध निदेशक प्रो. वीरपाल सिंह एवं प्रो. जितेंद्र सिंह की टीम मंगलवार को वियतनाम के लिए निकल गई। एमओयू में क्या होगा, इसकी घोषणा विवि आज करेगा। हालांकि माना जा रहा है कि सीसीएसयू और वियतनाम के बीच तकनीकी एवं नवाचा...