मेरठ, नवम्बर 19 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि ने संबद्ध कॉलेजों में बीडीएस और कंप्यूटर साइंस का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। बीडीएस द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष की मुख्य एवं सप्लीमेंट्री परीक्षाएं दस से एक बजे तक 25 नवंबर से शुरू होंगी। बीडीएस के पेपर तीन दिसंबर तक चलेंगे। एमएससी एवं एमसीएस कंप्यूटर साइंस तृतीय सेमेस्टर के पेपर नौ दिसंबर से 18 दिसंबर, जबकि बीजेएमसी पंचम सेमेस्टर के पेपर आठ दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेंगे। छात्र अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। एआईएसएचई पोर्टल पर डाटा अपलोड करें कॉलेज विवि ने कॉलेजों को ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (एआईएसएचई) पोर्टल पर सत्र 2024-25 का डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। विवि के अनुसार बार-बार नोटिस के बावजूद अधिकांश कॉलेज डाटा अपलोड नहीं कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्...