मेरठ, जून 26 -- केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश में 21 माह का आपातकाल लोकतंत्र के माथे पर कलंक रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि केवल सत्ता और कुर्सी बचाने के लिए देश में अपातकाल लगाया गया। निर्दोष, बेगुनाह लोगों को बिना किसी आरोप के जेल में डाल दिया गया। इस आपातकाल को देश कभी नहीं भूल सकता। आपातकाल के 50 साल पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर बुधवार को मेरठ पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ने आईएमए हॉल में लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 1975 में जो कुछ हुआ उसका एकमात्र उद्देश्य इंदिरा गांधी की सत्ता और कुर्सी बचाना था। ऐसा आपातकाल लगाया गया जिसमें बिना मुकदमे के लोगों को जेलों में डाला गया। अभिव्यक्ति की आजादी छी...