मेरठ, नवम्बर 22 -- दिन के तापमान में गिरावट और हवा की रफ्तार पूरी तरह शांत होते ही शुक्रवार को मेरठ में प्रदूषण नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। 2025 के 325 दिनों में शुक्रवार इस साल का सबसे प्रदूषित दिन दर्ज हुआ। 2019 से 2025 तक के सात वर्षों में शुक्रवार मेरठ का आठवां सबसे प्रदूषित दिन रहा। देश एवं प्रदेश में मेरठ दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर दर्ज हुआ। देशभर के तीन सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में तीनों ही मेरठ मंडल के जिले रहे। इसमें 422 एक्यूआई से गाजियाबाद देश का सर्वाधिक प्रदूषित और 411 एक्यूआई से मेरठ दूसरे पायदान पर रहा। एक्यूआई 406 से हापुड़ तीसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। उक्त एक्यूआई के साथ ही मेरठ में हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। यह ना केवल रोगियों के लिए खतरनाक है बल्कि स्वस्थ व्यक्ति और बच्चों को भी गंभीर बना सकती ह...