मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ। मेरठ पुलिस ने यूपी-दिल्ली और आसपास के राज्यों में 200 से ज्यादा लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस रिकार्ड में 113 मुकदमों का लंबा चौड़ा इतिहास मिला है, लेकिन पूछताछ में उसने 200 से ज्यादा वारदात करने की बात कबूली है। आरोपी लूट की रकम गर्लफ्रेंड पर खर्च करता था। खाली समय में पुलिस से बचने के लिए ओला-उबर टैक्सी चलाता था। आरोपी को पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल भर्ती कराया गया है। मेरठ पुलिस लाइन में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने सोमवार को प्रेसवार्ता में घटना का खुलासा किया। बताया कि कुछ ही दिन पहले नौचंदी इलाके में एक डॉक्टर से घर के बाहर चेन लूटी गई थी। लुटेरे की पहचान परवेज आलम निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई थी। पुलिस न...