मेरठ, जनवरी 30 -- मुंडाली। मुंडाली में हुई मोती कारोबारी के घर 14 लाख रुपये की डकैती के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया है। बता दें कि करीब 10 पूर्व मुंडाली निवासी जाहंगीर मोती कारोबारी के घर बदमाशों ने धावा बोला था। महिलाओं तथा बच्चों को बंधक बनाकर बदमाश घर से 14 लाख रुपये की नकदी और जेवरात लूटकर ले गए थे। गुरुवार देर रात किठौर पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। उधर, किठौर थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। मौके से हथियार और 30 हजार बरामद गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से...